सुल्तान सलमान की सुल्ताना बनेंगी परिणीति

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मना करने के बाद दबंग खान की फिल्म सुल्तान अब परिणीति चोपड़ा को मिल गई है. परिणीति सिल्वर स्क्रीन पर अब सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आ सकती है. आदित्य चोपड़ा सलमान खान को लेकर फिल्म सुल्तान बनाने जा रहे है. आदित्य चोपड़ा काफी समय से सलमान के अपोजिट अभिनेत्री की तलाश में लगे हुए थे. चर्चा थी कि इस फिल्म के लिए कंगना रनौत को साइन करने की योजना है. लेकिन कंगना ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट के चलते फिल्म को करने से मना कर दिया था.

लेकिन अब खबर मिली है कि सुल्तान में सलमान के अपोजिट परिणीति चोपड़ा को साइन किया जा सकता है. इस फिल्म में अभिनेत्री का रोल काफी असरदार है. सलमान की तरह फिल्म की हीरोइन भी पहलवान होगी. आपको बतादे कि परिणीति हमेशा से हीं यशराज बैनर की पसंद रही हैं. ऐसे में उनका कास्ट होना आश्चर्यजनक नहीं था. परिणीति ने अपने किरदार में ढलने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. आपको बतादे की परिणीति इन दिनों अपने आप को सेप में लाने में लगी हुई है. वही सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान के प्रमोशन और अपनी एक अन्य फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग में व्यस्त है.

Related News