बॉलीवुड है गरीब : अक्षय कुमार

बॉलीवुड के गब्बर अक्षय कुमार ने कहा है कि पैसों की कमी के हिन्दी फिल्में हॉलीवुड की फिल्मों से पीछे है. अवेंजर्स, फ़ास्ट एंड फ्यूरिअस जैसी फ़िल्मों की सीरीज काफी समय से अच्छी कमाई कर रही हैं. वहीं इनके सामने कई बॉलीवुड फिल्में कब आकर चली जाती हैं लोगों को पता भी नहीं चलता. अक्षय कुमार का मानना है की हिन्दी फिल्में इन फिल्मों से इसलिए पीछे हैं. क्योंकि हमारे पास पैसों की कमी है और साथ ही तकनीक के मामले में भी हम काफी पीछे हैं. अक्षय कुमार ने कहा हमारे पास पैसों की कमी है.

हॉलीवुड में फिल्मों पर करोड़ो रूपये लगाये जाते है, लेकिन हमारे यहाँ ऐसा होता नहीं. पैसों की कमी है. तकनीक की कमी है और साथ ही इतना वक़्त नहीं दिया जाता, लेकिन हम अब जोखिम लेने लगे हैं. विभिन्न विषयों पर फ़िल्में बन रही हैं, हालाँकि इन फिल्मों को उतना अच्छा बिसनेस नहीं मिल रहा. पर वह वक़्त भी आएगा जब इन अलग फिल्मों को भी बेहतर रेस्पॉन्स मिलेगा.आपको बतादे की अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म गब्बर इस बैक है, जिसमे उनके साथ श्रुति हासन नजर आएंगी.

Related News