शरणार्थियों से भरी नौका डूबी, 38 लोग लापता

शरणार्थियों को लेकर जा रही एक नौका डूबने के हादसे में 38 लोग अब तक लापता हैं। इस घटना में 242 लोगों को बचाया जा चूका है। यूरोपीय सीमा सुरक्षा एजंसी फ्रंटेक्स का एक हेलिकाप्टर द्वीप समूह के उत्तरी तट पर यूनान तटरक्षक बल के पोतों के अभियान में शामिल हुआ। बुधवार को पूर्वी एजियन सागर में 5 अलग-अलग हादसों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जिसमें अधिकतर बच्चे थे।

तुर्की से यूनान के द्वीपों पर नौकाओं के सहारे हजारों की संख्या में लोगों का आना लगातार जारी है। लेसबोस यूनान में शरणार्थी संकट का गवाह बन रहा है जहां इस साल 3 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं और हाल में यहां प्रतिदिन आने वालों की संख्या बढ़ कर साढ़े सात हजार पहुंच गई है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया की 18 बच्चों को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है जिसमें से 3 की हालत गंभीर है।

Related News