BMW ने लॉन्‍च की SUV X6M

लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने गुरूवार को बेंगलुरु में हुए कार्यक्रम में अपनी SUV X6 भारत में फिर से लॉन्‍च की है. सेकंड जनरेशन X6 अपने पिछले मॉडल से काफी बेहतर है. इसकी दिल्‍ली में एक्‍स शो-रूम कीमत 1.15 करोड़ है.अभी इसका डीज़ल वर्जन लाँच किया गया है इसका पेट्रोल वेरिएंट इस साल के अंत तक X6M के नाम से लॉन्‍च किया जाएगा.

दमदार इंजन

X6 का एक्‍सड्राइव 40D वेरिएंट 3 लीटर वाले ट्वि‍न टर्बो इन लाइन सिक्‍स डीजल इंजन के साथ आ रही है जो 8 स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 313 हॉर्सपावर की ताकत और 630 NM का टॉर्क पैदा करेगी. जिससे यह कार सिर्फ 0-5.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. X6 में 85 लीटर की क्षमता वाला डीजल टैंक लगाया गया है.

शानदार लुक

कार के लुक की बात की जाए तो इसका एक्‍सटिरियर नए फ्रंट और रियर एंड, नए बंपर्स, नई किडनी ग्रिल और मल्‍टी बीम हेडलाइट्स के साथ शानदार नजर आता है.वहीँ इंटिरियर के मामले में इसमें डबल टोन्‍उ फेब्रिक इस्तेमाल किया गया है. सेकंड जनरेशन X6 पिछले मॉडल के मुकाबला आकार में भी 34 MM लंबी, 4MM चौड़ी और 12MM ऊंची भी है.

Related News