ब्लाॅगर हत्याकांड - उग्रवादी संगठन असारूल्ला बांग्ला के सदस्य गिरफ्तार

ढाका : बांग्लादेश के ब्लाॅगर की हत्या के मामले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन असारूल्ला बांग्ला टीम के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। मामले में यह जानकारी सामने आई है कि कलाम हुसैन ने सरदार को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान बांग्ला दल के दो सदस्यों को पकड़ा गया है। यही नहीं नास्तिक ब्लाॅगरों और लेखकों पर हमला करने का आरोप इन आरोपियों पर लगाया गया। मामले में पुलिस ने हत्या में लिप्त होने के आरोप भी उनपर लगाए।

यही नहीं इस तरह के संदेह में श्रम और रोजगार मंत्री मुजीबुल हक चुन्नू के भतीजे साद अल नहीन के साथ मसूद राणा को भी पकड़ लिया गया। मामले में यह जानकारी सामने आई है कि चरमपंथियों ने राजधानी ढाका के उत्तर गोरहन में 7 अगस्त को नीलय नली के कलमी नाम से लोकप्रिय एक ब्लाॅगर नीलय चक्रवर्ती की हत्या कर दी। जिससे मामला काफी गंभीर हो गया। इस मामले में 5 हमलावर जुके की नमाज के बाद नीलय के फ्लैट में दाखिल हुए और उनक पत्नी और दोस्त को एक ओर कर दिया फिर नीलय की हत्या कर दी। 

Related News