रियाद: सऊदी प्रेस एजेंसी के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता द्वार दी गई जानकारी के अनुसार, सऊदी अरब की राजधानी रियाद के पास अल खर्ज इलाके में बम धमाका हुआ है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं यह धमाका शनिवार रात को पुलिस के एक वाहन को निशाना बना कर किया गया था| आपको बता दे की इस वाहन में दो अन्य वहान क्षतिग्रस्त हो गए है अभी मृतक की नागरिकता का पता नहीं चल पाया है बताया जा रहा हैं, व्यक्ति हुलिए से आप्रवासी लगता हैं| इसका अनुमान यह लगाया जा रहा हैं की पिचले विस्फोटो की तरह भी इस बार इस धमाके में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट आइएस का हाथ हैं| लेकिन इस बात की पुष्टि नही की गई है केवल आनुमान ही लगाया जा रहा हैं, पुलिस द्वारा इसकी जाँच की जा रही हे जल्द ही इस हमले क पता चल जायगा|