उड़ते ही प्लेन में हुआ जोरदार धमाका, 2 घायल

मोगादिशु : सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में जैसे ही एक विमान ने उड़ान भरी, विमान में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में सभी यात्री बाल-बाल बचे। इस धमाके से विमान में एक बड़ा छेद हो गया। इसके बाद विमान में कोहराम मच गया, लेकिन पायलट की समझदारी से केवल दो पैसेंजर ही घायल हुए।

इस पूरी घटना का एक पैसेंजर ने वीडियों बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में साफ दिखरहा है कि कैसे विमान में एक बड़ा छेद होने के बावजूद भी विमान उड़ता रहा। खबरों के अनुसार मोगादिशु से डाल्‍लो एयरलाइंस के विमान डी3159 ने जीबाउटी के लिए उड़ान भरी।

विमान जब धमाका हुआ तब विमान जमीन से कई हजार फीट की ऊंचाई पर था। इसके बाद विमान डगमगाने लगा और ऑक्सीजन मास्क खुलकर गिर गए। हादसे के पायलट ने सावधानी पूर्वक विमान की सफल लैंडिंग कराई। हांला कि एक न्यूज चैनल का कहना है कि उन्होने विमान से जलते हुए शव गिरते हुए देखे। विमान कंपनी हादसे के कारणों के संबंध में अभी कुछ नही कहा है।

Related News