काली मिर्च और काला नमक भी दूर करते है शनिदोष

कभी कभी कुंडली में शनि के अशुभ प्रभाव के कारन बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिनको करने से आपकी कुंडली से शनि का अशुभ प्रभाव ख़त्म हो जायेगा.

1-शनिदोष को दूर करने के लिए शनिवार के दिन छाया दान करे.

2-इस दिन अपने खाने में काली मिर्च व काला नमक का प्रयोग अवश्य करे, इससे भी शनि दोष दूर होता है.

3-शनिवार के दिन शाम को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे एक लोटे पानी में  दूध, शहद, शक्कर, गुड़, गंगाजल और काले तिल मिलाकर चढ़ाये,फिर आटे से बने दिए में सरसों का तेल डालकर जलाये. अब 11 उड़द के दानो को हाथो में लेकर पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें.और अपने बायें हाथ से पीपल की जड़ को स्पर्श करें. 

4-इस दिन हनुमानजी के साथ भैरों बाबा व शनिदेव की भी उपासना करने से शनिदोष दूर हो जाता है.

शनि पूजा के समय इन बातो का धयान रखना है ज़रूरी

पीपल के एक पत्ते से आती है बरकत

Related News