चेन्नई में 106 करोड़ रुपए सहित 127 किलोग्राम सोना किया जब्त

चेन्नई: देश के लग अलग हिस्सो से कालेधन के साथ इसको सफ़ेद करने वालो की भी एक लंबी लिस्ट सामने आ रही है. जिसमे पुलिस तथा आयकर विभाग द्वारा लगातार दबिश देकर ऐसे लोगो को पकड़ा जा रहा है, जो कालेधन को अब भी समेटे हुए है, साथ ही कालेधन को सफ़ेद करने में लगे हुए है. हाल में चेन्नई में भी ऐसे कई मामले सामने आ रहे है जिसमे कालेधन को पकड़ा जा रहा है. हाल में मिली जानकरी में पता चला है कि चेन्नई में आयकर विभाग द्वारा दी गयी दबिश में 106 करोड़ रुपए की नकदी और 127 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है.

बरामद हुई राशि में 127 किलोग्राम सोना, 96 करोड़ रुपए के पुराने नोट और 2,000 रुपए के नए नोटों वाले 10 करोड़ रुपये बरामद किये गए है. प्राप्त हुआ सोना एक एक किलो कि छड़ के रूप में था. जिसे आयकर विभाग द्वारा जब्त कर लिया है.

उपरोक्त मामले में अन्य लोगो के जुड़े होने कि भी शंका है. जिसमे पुलिस तथा आयकर विभाग के अधिकारियो द्वारा लगातार जाँच की जा रही है. इस मामले में तीन लोगो को पकड़ा भी गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

नोटबंदी के बाद पकड़ा गया 2,000 करोड़ का काला धन

Related News