कचरा बीनने वाली महिला को मिले हजार के नोट

पुणे :  पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बंद क्या किये गये, उन लोगों की सबसे अधिक आफत हो गई है जिन्होंने बेमानी संपत्ति को एकत्र कर रखा था। लेकिन अब चुंकि नोट बंद हो गये है इसलिये जमा नोटों को कैसे तो भी ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

अभी तक नोटों को जलाने या कब्रिस्तान में रखने के ही समाचार मिले थे लेकिन एक महिला को कचरे के ढेर में एक हजार रूपये के नोट मिलने की भी खबर मिली है। नोटों से भरा बैग मिलने के बाद भी महिला ने अपनी इमानदारी का परिचय देते हुये पुलिस के पास जाकर नोटों का बैग थमा दिया है। बताया गया है कि पुणे में शांता ओवहल नामक बुजुर्ग महिला सफाई का काम करती है।

गुरूवार को जब वह एक स्थान पर सफाई का काम कर रही थी तभी उसे नोटों का बैग दिखाई दिया था। इसके बाद महिला ने पुलिस को जानकारी देकर बैग हवाले कर दिया।

नोट बंद होने के बाद लोगो ने सोशल मीडिया पर ऐसे मनाया शोक

Related News