भाजपाईयों ने फूंका आजाद का पुतला

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य गुलाम नबी आजाद बीजेपी के निशाने पर आ गये है। शनिवार को जहां भाजपाईयों ने आजाद का पुतला फूंका वहीं उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई। देश के विभिन्न इलाकों में आजाद का पुतला जलाने की खबर मिली है।

गौरतलब है कि आजाद ने यह कहा था कि उरी आतंकी हमले में जितने लोग नहीं मरे थे उससे ज्यादा तो नोटबंदी के निर्णय के बाद मारे गये है। बीजेपी ने शनिवार को आजाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभिन्न हिस्सों में आजाद के खिलाफ प्रदर्शन हुये तथा पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया गया।

बीजेपी ने आजाद से यह कहा है कि वह अपने बयान को लेकर माफी मांगे। चेतावनी दी गई है कि यदि आजाद ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी तो उनका विरोध किया जायेगा। बीजेपी के विरोध के बाद भी फिलहाल गुलाम नबी आजाद ने अभी अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगी है। आजाद के बयान को लेकर संसद में भी हंगामा खड़ा हो गया है।

सुषमा के बाद अब गुलाम नबी आजाद ने दिया पाक PM को करारा जवाब

Related News