जगह मिलने पर पास दिया जाएगा, कृपया गोली न मारेंः BJP

पटना : गया में हुए रोडरेज केस में छात्र को केवल पास न देने पर गोली मारे जाने के बाद से मचा बवाल शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मामूली सी बात पर हत्या जैसी वारदात को अंजाम देना बिहार की सच्चाई को तो उजागर करता ही है, साथ ही यह भी हो सकता है कि मामले को तूल इसलिए दिया जा रहा हो क्यों कि आरोपी जदयू नेता का बेटा है।

बीजेपी ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है कि जगह मिलने पर पास दिया जाएगा, कृपया गोली न मारें। बीजेपी ने राज्यभर के लोगों से अपील की है कि वो इस पोस्टर को अपनी गाड़ी के पीछे लगाएं।

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष मंगल पांडे ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस जारी कर इस पोस्टर को जारी किया। बोधगया से बर्थ डे पार्टी मनाकर लौच रहे 19 वर्षीय आदित्य सचदेवा को केवल इस बात के लिए गोली मार दी गई, क्यों कि आगे जाम लगे होने के कारण वो जदयू की निलंबित विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को पास नहीं दे पाया था। इस मामले में आरोपी रॉकी यादव, मनोरमा देवी और उसके पिता बिंदी यादव सभी पुलिस हिरासत में है।

Related News