बीजेपी ने गुवाहाटी में निकाली जनसुरक्षा रैली

केरल में अपनी पकड़ बनाने के मकसद से बीजेपी ने  सीपीआई के खिलाफ जनसुरक्षा रैली का आयोजन किया. दरअसल बीजेपी केरल से सीपीआई का तम्बू उखाड़ना चाहती है, क्योंकि देश में केरल ही एक ऐसा राज्य बचा हुआ है जहां सीपीआई का मजबूत स्थिति में है. बीजेपी यहां भी कमल खिलाना चाहती है.

बता दें कि बीजेपी ने गुवाहाटी  के दिघालीपुखरी में सीपीआई के खिलाफ जनसुरक्षा रैली निकालकर वामपंथी सत्ता के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इस रैली का नेतृत्व खुुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया. रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता के अलावा गुवाहाटी से बीजेपी सांसद विजय चक्रवर्ती, विधायक नारायण डेका, भवेश कलिता और महिला मोर्चा की नेता बिजुली कलिता भी मौजूद थी.  सीपीआई और बीजेपी में राज्य के बाहर भी घमासान जारी है.

उल्लेखनीय है कि केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे जानलेवा हमले के विरोध में बीजेपी ने केरल समेत पूरे देश में सीपीआई (एम) के खिलाफ विरोध रैली निकाल कर वामपंथी विचारधारा का विरोध किया जा रहा है.इस विरोध रैली में असम प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रंजीत कुमार दास भी शामिल हुए.

यह भी देखें

सोलर घोटाला में ओमन चांडी घिरे

लव-जिहाद मामले में अब सुनवाई 30 अक्टूबर को

 

Related News