बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्त सैयद शाहनवाज हुसैन का नितीश सरकार पर हमला, 'नीतीश कुमार शराबबंदी का सिर्फ ढिढ़ोरा पीटते हैं.'

पटना : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्त सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में शराबबंदी के नियमों को लेकर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा, कि बिहार में नीतीश कुमार शराबबंदी लागू करना चाहते हैं लेकिन शराब की 16 फैक्ट्रियों को बंद करना जरूरी नहीं समझते. एक तरफ नीतीश कुमार शराब फैक्ट्री का रिनवल कराते हैं. नीतीश कुमार शराबबंदी का सिर्फ ढिढ़ोरा पीटते हैं.

जानकारी के अनुसार, शाहनवाज हुसैन कोसी में आयी बाढ़ के बाद मरौना प्रखंड का दौरा करने पहुंचे. शाहनवाज ने नीतीश को कहा कि बीजेपी शराबबंदी का समर्थन तो करती है पर नये कानून में जो विसंगति है उसमें संशोधन होना ही चाहिए. 

भाजपा नेता ने बिहार के शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलने का मसला उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कई योजनाएं पैसे के अभाव में पूरी तरह बंद हैं. राज्य सरकार द्वारा राजस्व बढ़ाने का प्रयास तक नहीं किया जा रहा है. शहनवाज ने नीतीश कुमार को शराबबंदी का राग अलापना छोड़कर अपने सात निश्चय पर ध्यान देने की सलाह दी है.

Related News