बीजेपी सांसद दलपत सिंह परस्ते का निधन

शहडोल: शहडोल संसदीय क्षेत्र से 66 वर्षीय बीजेपी सांसद दलपत सिंह परस्ते का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में आज बुधवार को इलाज के दौरान निधन हो गया. परस्ते को बेन हेमरेज की बीमारी के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परस्ते 2014 में लोकसभा चुनाव जीतकर पांचवी बार सांसद बने थे. विदित हो कि लंबे समय से शहडोल सांसद दलपत सिंह परस्ते की हालत नाजुक बनी हुई थी. 27 मई को ब्रेन हैमरेज के बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था|

हालत में सुधार नहीं होने पर सांसद को 28 मई को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली रेफर किया गया था. गौरतलब है कि सांसद दलपत सिंह परस्ते (75) सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई. जहां से तत्काल उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया| 

दलपत सिंह परस्ते सबसे पहले 1977 में लोकसभा के लिए चुने गए थे. बाद में साल 1999, 2004 और 2014 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सांसद बन चुके हैं. वे 2014 के चुनावों में वे मध्य प्रदेश के शहडोल से निर्वाचित हुए थे. इनकी पत्नी का नाम धाना बाई है. परस्ते के 2 पुत्र और 4 पुत्रियां हैं।

Related News