कीर्ति आजाद ने की अलग देश की मांग, राजनीति सियासत में खड़ा हो सकता है बवंडर

बिहार : अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वाले भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले एक नई मांग कर सुर्ख़ियो में आ गए है. बिहार के दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि मिथिला अगर अलग देश नहीं बन सकता तो एक अलग राज्य का दर्जा मिलना ही चाहिए. भाजपा सांसद ने कहा, मुझे आशा है कि केंद्र सरकार जल्द ही अलग मिथिला राज्य बनाने की घोषणा करेगी, लेकिन जैसा इस क्षेत्र का इतिहास है उसके आधार पर इसे अलग देश बना देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार और आसपास के इलाके में मैथिली बोलने वालों का एक अलग देश होना चाहिए.

कीर्ति आजाद ने चुनाव से पहले यह बयान देकर राज्य की राजनीति सियासत में नई बहस को जन्म दे दिया है. चुनावी माहौल में उनकी यह मांग नया बवंडर खड़ा कर सकती है. बता दें कि मिथिला क्षेत्र की आबादी करीब 4 करोड़ है और यहां से 22 सांसदों के अलावा बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के 126 विधायक चुने जाते हैं. वर्ष 2000 में झारखंड राज्य के गठन के बाद से ही मैथिली और भोजपुरी बोलने वाले लोगों ने भी अलग राज्य की मांग शुरू कर दी थी.

Related News