​सुरेश राणा के विवादित बयान से मची हलचल, कहा जीते तो कैराना में लगाऐंगे कफ्र्यू

लखनऊ। उत्तरप्रदेश मेें विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का कार्य जोरोें पर है। सभी दल अपने अपने प्रचार अभियान में लगे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश राणा के एक विवादित बयान से भाजपा की मुश्किल बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। दरअसल उन्होंने बयान दिया है कि जीतने पर कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कफ्र्यू लगा देंगे।

दरअसल इस मामले में राणा का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो शामली क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करने के दौरान लिया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2013 मेें मुजफ्फरनगर में हुए उपद्रव को लेकर भी उनका बयान सामने आया था। अब जो बयान उन्होंने एक आम सभा के दौरान दिया है

उसमें उनका कहना था कि यदि उन्होंने मैदान मार लिया तो फिर कैराना, देवबंद, मुरादाबाद आदि क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा दिया जाएगा। गौरतलब है कि कैराना वह क्षेत्र है जहां से हिंदूओं का पलायन हुआ और यहां बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यक माने जाने वाले मुस्लिमों की आबादी रहने लगी। 

गठबंधन के बाद आज पहली बार साथ नजर आएंगे राहुल - अखिलेश

राहुल-अखिलेश प्रेस कॉन्फ्रेंस: अखिलेश ने कहा मैं और राहुल सायकल के दो पहिए

गंगा यमुना का मिलन है कांग्रेस समाजवादी का गठबंधन- राहुल

 

 

 

Related News