भाजपा ने लहराया बेंगलुरु के स्थानीय निकाय चुनावों में अपना परचम

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी ने बेंगलुरु में भी अपना जादू चलाते हुए अपना दबदबा बरकरार रखा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में 197 सीटों पर हुए स्थानीय निकाय चुनावो में बीजेपी ने 92 सीटों पर व उसकी प्रतिद्वंदी पार्टी कांग्रेस ने 60 सीटो पर, जेडीएस ने 10 सीटों पर व 8 सीटों पर निर्दलीयों का कब्जा रहा. बेंगलुरु में शनिवार को हुए चुनावो में 74 लाख वोटरों में से 49.3 फीसद (लगभग 36 लाख) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 2010 में बेंगलुरु में हुए चुनावो में जब बीजेपी का शासन था. उस वक्त भाजपा ने 198 में से 116 सीटों पर कब्जा किया था. तथा कांग्रेस ने 62 और जेडीएस 14 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 8 सीटें मिली थी. 

व अब जो की बेंगलुरु में कांग्रेस का शासन है. इसी के तहत भाजपा ने अपनी पकड़ तेज करते हुए अपने वर्चस्व को बनाए रखने की जी तोड़ कोशिश करते हुए वहां 92 सीटों पर कब्जा किया. बेंगलुरु में बीजेपी को अपने बहुमत के लिए छह सीटें कम मिली है. परन्तु वह निर्दलीय के समर्थन में सत्ता हासिल कर सकती है.  बेंगलुरु में भाजपा की इस उपलब्धि पर मोदी ने  कार्यकर्ताओ को बधाई दी है.      

Related News