जेएनयू के प्रोफेसर रात को चरस पीते है और सुबह ज्ञान की पाठशाला चलाते है

नई दिल्ली : बीजेपी नेताओं ने जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्दालय के छात्रों को अवसरवादी कहा है और साथ ही यह भी कहा गया है कि छात्र दल राष्ट्रविरोधी है। जेएनयू के परिसर में अखिल भारतीय विद्दार्थी परिषद् के छात्रों को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने जेएनयू के छात्रों के साथ-साथ प्रोफेसरों पर भी निशाना साधा।

चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि रात को जेएनयू के प्रोफेसर छुपकर चरस का सेवन करते है और सुबह ज्ञान देते है। देश में आज राष्ट्रवादी बनाम राष्ट्र विरोधी बहस का एक मुद्दा बन गया है। वहीं जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके बीजेपी नेता संदीप महापात्र ने कहा कि आजादी शब्द का बहुत अधिक इस्तेमाल किया जा चुका है।

विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ अमित सिंह ने कहा कि जेएऩयू में यौन उत्पीड़न के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए है। हमें यूनिवर्सिटी की सकारात्मक आलोचना करने की जरुरत है। इन नेताओं को एभीवीपी ने निमंत्रण दिया था। कमल संदेश के संपादक डॉक्टर शिव शक्ति ने कहा कि इन छात्रों के कारण जेएनयू की छवि को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है। उन्होंने जेएनयू के छात्रों को अवसरवादी बताया।

Related News