भाजपा नेता के बेटे का अपहरण, एक करोड़ की मांग

गुहावटी: यहां एक भाजपा नेता के बेटे का अपहरण करने संबंधी मामला सामने आया है। बताया गया है कि अपहरण उल्फा उग्रवादियों ने किया है और छोड़ने के बदले में एक करोड रूपये की मांग की गई है। गौरतलब है कि असम राज्य में भाजपा की सरकार है तथा सरकार सहित सुरक्षा अधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे है। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपहरण का यह मामला रत्नेश्वर मोरान के बेटे कुलदीप के साथ जुड़ा हुआ है। रत्नेश्वर भाजपा के वरिष्ठ नेता होकर समाजसेवा के कार्य से भी जुड़े हुये है। अधिकारियों के अनुसार कुलदीप का अपहरण 1 अगस्त को किया गया है लेकिन रविवार को ही अपहरण करने वाले उग्रवादियों ने वीडियो भेजकर कुलदीप को छोड़ने के बदले में एक करोड रूपये मागे है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो भाजपा के विधायक बोलिन चेतिया के पास भेजा गया है, जिसकी पुलिस पड़ताल करने में जुटी हुई है। वीडियो में यह भी कहा गया है कि यदि रूपये नहीं देने पर कुलदीप के साथ कुछ भी किया जा सकता है। इधर पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। उग्रवादियों द्वारा भेजे गये वीडियो में कुलदीप को उग्रवादियों के घेरे में दिखाया गया है।

11 वर्षों बाद कश्मीर में BSF ने संभाला म..

Related News