भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर स्थित मानगो में भाजपा नेता छोटू पंडित की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को अज्ञात अपराधी उन्हें गोली मारकर फरार हो गए. घटना मानगो थाना क्षेत्र स्थित साईगुट्‌टू की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने छोटू को हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक भाजपा का मंडल अध्यक्ष था. परिजनों ने बताया कि छोटू पंडित ने पहले भी अपनी हत्या की आशंका जताई थी. और पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी. परिजनों ने विकास तिवारी नामक व्यक्ति पर हत्या को लेकर शक जताया है.

जमशेदपुर के सिटी SP चंदन झा ने बताया पुलिस हत्यारों की तलाश मेन जुट गई है. और इसके लिए छापे मारी कार्रवाई की जा रही है. झा ने उम्मीद जताई है की जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related News