BJP ने की पश्चिम बंगाल में 194 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने भी अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। इसके लिए भाजपा ने करीब 194 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिसमें कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। इस तरह के नाम घोषित होने को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आदि मौजूद रहे।

इसके पूर्व 52 प्रत्याशियों की सूची भी जारी हुई थी। इस तरह करीब 294 सदस्यों वाली विधानसभा हेतु भारतीय जनता पार्टी ने अपने 246 उम्मीदवारों के नाम घोषित की है। भाजपा ने जिन 194 उम्मीदवारों की सूची जारी की उनमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा, टेलिविजन अभिनेत्री रूपा गांगुली, रीतेश तिवारी और आदित्य टंडन आदि के नाम शामिल हैं। 

उल्लेखनीय है कि विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची दिल्ली में जारी की गई। इस मामले में केंदीय मंत्री और सीइसी सचिव जेपी नड्डा ने कहा कि सूची में सभी तबके के प्रतिनिधियों के नाम शामिल किए गए हैं। जिसमें 26 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। 

Related News