ये है दुनिया के बेहद अजीब रीती-रिवाज़, बच्चो को नहलाते है खोलते दूध से

दुनिया के धर्म, जाति और समुदाय सबके अलग अलग रीती रिवाज होते हैं। आज दुनिया और भी रीती रिवाज के बारे में हम बताने वाले हैं जो कि बहुत ही क्रूर है। जानिए उनके बारे में।

* उत्तरप्रदेश में वाराणसी और मिर्जापुर के कुछ मंदिरों में 'कराहा पूजन' की अजीब परंपरा है जहाँ नवजात बच्चों को खौलते दूध से नहलाया जाता है वो उसके पिता द्वारा। बच्चे के आबाद पिता भी खौलते हुए दूध से नहाता है।

* ऐसी ही एक परंपरा है मध्य प्रदेश के उज्जैन के कुछ गांव की जहाँ लगो ज़मीन पर लेट कर अपने ऊपर से गायों को गुज़ारते हैं। और ये रीत दिवाली के अगले दिन किया जाता है।

* मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भी कुछ अजीब से परमपरा है ,यहाँ हनुमान जयंती के अवसर पर लोग अपने शरीर में छेद करवाते हैं। कहा जाता है कि ऐसा करने से चेचक जैसी बीमारी से बच जाते हैं।

* ऐसा ही एक रिवाज है महाराष्ट्र के शोलापुर में भी ,जहाँ बाबा उमर दरगाह और कर्नाटक श्री संतेश्वर मंदिर में तो बच्चों को छत से फेंक जाता है। निचे खड़े लोग उन्हें चादर में थाम लेते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे बच्चे का स्वास्थ्य ठीक रहता है।

11 Heartbreaking तस्वीरें जिन्हें देख कर आप समझ नही पाएंगे कि रोएं या हंसे

UNESCO भी अनजान होगा उसकी इन फेक डिक्लेरेशन से

Related News