बिपाशा को अपनी रोमांटिक आवाज से रिझाते नजर आए करण

बॉलीवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु जो की अभी कुछ समय पहले ही अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी के बंधन में बंधी है. बिपाशा पति संग जीवन का भरपूर आनंद ले रही है. जब से इन दोनों की शादी हुई है तभी से ही यह कपल कही न कही घूमने में व्यस्त है व एक बार फिर से यह कपल सुर्खियों में है। 

खबरों के मुताबिक पता चला है कि बिपाशा बासु और करण ग्रोवर सिंह अक्सर रोमांटिक मूड में नज़र आते हैं। इस बार करण का रोमांस गाने के ज़रिये सामने आया है।

बिपाशा ने इंस्ट्राग्राम में अपने पति करण ग्रोवर का एक रोमांटिक गाना शेयर किया है। इस वीडियो में करण एक बड़ा ही प्यारा सा गाना गा रहे हैं। बिपाशा ने इस विडियो को शेयर करते हुए लिखा है, Awww my Baby.... आपको बता दे कि गिटार की धुन पर गाते करण के इस गाने को सुन कर तो आप भी उनके गाने के फैन हो जायेंगे।

Related News