बायोलॉजी के मत्वपूर्ण प्रश्न

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी ज़्यादातर विधार्थी 12 वी कक्षा के बाद करते है. जैसा की आपको ज्ञात है कि 10 वी के बाद विधार्थियो को विषय का चयन करना होता है, जिसमे कुछ विधार्थी बायोलॉजी लेते है तो कुछ विधार्थी कुछ और, वही ऐसे में जो विधार्थी बायोलॉजी विषय से पढ़ते है उनके लिए बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगी में पूछे गए बायोलॉजी के प्रश्नो को हल करना आसान होता है, लेकिन  जो विधार्थी गैर बायोलॉजी के विषय से पढ़ते है उनके लिए बायोलॉजी के प्रश्नो को हल करने में काफी परेशानी होती है, ऐसे आगे आपके साथ ना हो उसके लिए आज हम आपको बायोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्णं प्रश्न बताने जा रहे है-  

परमाणवीय नाभिक किसने खोज था ? (A) थॉमसन (B) रदरफोर्ड (C) चैडविक (D) जॉन डाल्टन उत्तर-  रदरफोर्ड

एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ठ मूल कण के साथ जुड़ा है ? (A) बोस (B) रमन (C) साहा (D) चन्द्रशेखर उत्तर-  बोस

निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ? (A) हीलियम (B) ट्राइटियम (C) हाइड्रोजन (D) लीथियम उत्तर- हाइड्रोजन

इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? (A) डी ब्रोग्ली (B) रदरफोर्ड (C) थॉमसन (D) लीनियस उत्तर- डी ब्रोग्ली

तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहा जाता है ? (A) परमाणु (B) ऋणायन (C) धनायन (D) अणु उत्तर- परमाणु

डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन-सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है ? (A) अणु (B) धनायन (C) परमाणु (D) ऋणायन उत्तर- परमाणु

किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ? (A) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर (B) न्यूट्रॉन की संख्या पर (C) परमाणु भार पर (D) प्रोटॉन की संख्या पर उत्तर- इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर

न्यूट्रॉन और प्रोटॉन के संख्याओं के योगफल को क्या कहते हैं ? (A) क्वान्टम संख्या (B) द्रव्यमान संख्या (C) परमाणु संख्या (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- द्रव्यमान संख्या

किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ? (A) γ -कण (B) β -कण (C) δ - कण (D) α -कण उत्तर-  α -कण

नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी ? (A) जॉन डाल्टन (B) रदरफोर्ड (C) अरस्तू (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- रदरफोर्ड  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

झारखंड लोक सेवा आयोग में 14 पदों पर निकली भर्ती

झारखण्ड में हेडमास्टर पदों के लिए निकली भर्ती

SGMH में जूनियर रेसिडेंट पदों पर भर्ती

 

Related News