सांसद पप्पू यादव की राजद से छुट्टी..

नई दिल्ली/पटना : मधेपुरा से राष्ट्रीय जनता दल के सांसद पप्पू यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए राजद से निकाल दिया गया है। पार्टी प्रवक्ता जय प्रकाश नारायण यादव ने पप्पू यादव का विरोध करते हुए कहा कि सांसद पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़कर देख लें इसके बाद उन्हें पता चल जाएगा कि उनकी स्थिति कैसी होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में अनुशासन बरतने के लिए उन्हें निष्कासित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार राजद से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद सांसद पप्पू यादव अब अपनी नई रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि राजद की विचारधारा को पप्पू यादव आगे बढ़ा रहा है।

बिहार के लाखों लोग पप्पू से जुड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि उसे पार्टी से निकाला गया। पप्पू यादव ने कहा कि वे जनता के बीच जाकर अपनी बात को सामने रखेंगे, उन्होंने कहा कि जनता जो भी कहेगी वे वही करेंगे। उन्होंने खुद को बिहार से हर जाति और हर वर्ग का समर्थन मिलने का दावा किया है। उल्लेखनीय है कि सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की जीत की अटकलों के बीच ही प्रधानमंत्री से मिलने की कोशिशें की थीं, बाद में उनकी पार्टी में ही लगातार उनका विरोध किया जा रहा था। खुद पप्पू यादव ने पार्टी छोड़ने की बात भी कही थी। उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी कई आरोप लगाए थे। जिसके कारण उनका पार्टी से निष्कासन तय माना जा रहा था।

Related News