बिहार के रिजल्ट घोषित

पटना: शनिवार को इंटरमीडिएट परीक्षा और वोकेशनल कोर्स बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा के दौरान सख्ती का असर रिजल्ट पर दिखा है. जिसके कारण 56.73 फीसदी छात्र ही पास हो पाए हैं. टॉपर्स की लिस्ट में लड़कियों का वर्चस्व जारी है|

वैशाली जिले की रूबी रॉय ने 444 अंक लाकर पहला स्थान पाया है. पिछली बार के रिजल्ट (86.67 फीसदी) की तुलना में इस साल का रिजल्ट (56.73 फीसदी) में 29.94 फीसदी कम है. वहीं, नालंदा के 59.50%, कटिहार के 77.96%,पटना के 57.44%,अररिया के 80.6%, भागलपुर के 71.80%, बेतिया के 71.02% तथा मुजफ्फरपुर के 70.98% छात्र ही पास हुए हैं।

Related News