कहीं जनता परिवार में ही तकरार तो नहीं, मांझी अटका रहे राह में रोड़े

पटना ​: इन दिनों बिहार में राजनीतिक सरगर्मी का दौर चल रहा है। आगामी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपना वोटबैंक मजबूत करने में लगे हैं तो दूसरी ओर प्रमुख नेता अपना प्रभुत्व स्थापित करने में लगे हैं। हाल ही में बिहार की राजनीति से कुछ ऐसी ही जानकारी सामने आ रही है। जिसमें आरजेडी, जेडीयू के साथ सपा के गठबंधन पर पूर्वमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी रोड़े के तौर पर सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जनता परिवार के प्रमुख चेहरे के तौर पर सामने आए लालू और नीतीश के बीच दूरियां साफ नज़र आ रही हैं। यही नहीं सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह से भी दोनों की भेंट कुछ अधिक प्रभावी नज़र नहीं आई। 

दूसरी ओर जतना परिवार में भी बिखराव लगातार बढ़ता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह से मिलकर नीतीश ने यह स्पष्ट किया कि मांझी को गठबंधन में शामिल नहीं किया गया है। दूसरी ओर खुलेआम मांझी का समर्थन किया जा रहा है। इसके अलावा नीतीश को गठबंधन में शामल करने के विरूद्ध है। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव जैसे - जैसे करीब आते जा रहे हैं जनता परिवार का बिखराव बढ़ता ही जा  रहा है। मामले में नीतीश कुमार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। यही नहीं भविष्य में जदयू के लिए यह लाभप्रद नहीं होगा। ऐसे ही कुछ कारण हैं जिनके कारण महाविद्यालय में हुई बैठक निरर्थक रही।

 

Related News