बिहार में मुस्तैद हुई पुलिस, लोगों पर बाज सी निगाहें

पटना : बिहार की पुलिस मुस्तैद होकर लोगों पर बाज सी निगाहें रख रही है। पुलिस न केवल राज्य के सभी शहरों में चौराहों - चौराहों पर बंदूक के साथ ड्यूटी दे रही है वहीं आने जाने वाले लोगों और वाहनों की भी चैकिंग करने का सिलसिला जारी है।

दरअसल खुफिया विभाग ने यह जानकारी दी है कि दीपावली जैसे त्योहार पर आतंकी संगठन धमाके की वारदात को अंजाम दे सकते है, इसके चलते ही राज्य में चौकसी ओर अधिक बढ़ा दी गई है। खुफिया विभाग के अधिकारियों की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकी सगंठन पटना, गया, भागलपुर और अन्य कुछ इलाकों में बम विस्फोट कर लोगों की जान ले सकते है, इसके चलते पुलिस जवानों को अलर्ट किया गया है। बताया गया है कि आतंकी नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से बिहार में घुसपैठ कर सकते है। इधर खुफिया विभाग की जानकारी के बाद से न केवल बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है वहीं गृह मंत्रालय ने भारत नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा बलों को मुस्तैद कर दिया है।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख को थी पठानकोट हमले की जानकारीः खुफिया विभाग

Related News