नीतीश के मंत्री के दामाद से भी वसूली गई रिश्वत

पटना : बिहार में घूसखोरी से केवल आम जन ही नहीं अपितु मंत्री व उनके रिश्तेदार भी परेशान है। यह जानकारी खुद नीतीश सरकार के एक मंत्री ने दी है। नीतीश सरकार में मंत्री खुर्शीद आलम का कहना है कि उनके दामाद से बी रिश्वत ली गई है। दुखी मंत्री जी ने पहले तो अधिकारियों की क्लास लगाई और फिर बताया कि कैसे उनके दामाद से घूस ली गई।

खुर्शीद नीतीश कैबिनेट में गन्ना व उद्योग विभाग के मंत्री है। मंत्री जी के निशाने पर सर्टिफिकेशन विभाग के निदेशक वेंकटेंश प्रसाद थे। उन पर आरोप है कि सर्टिफिकेशन के नाम पर विभाग में रिश्वत व्याप्त है। खुर्शीद ने कहा कि अधिकारियों ने उनके दामाद को भी नहीं बख्शा और उनसे 1200 रुपए घूस ली।

जैसे ही इसकी जानकारी मंत्री को मिली उन्होने तुरंत अधिकारियों को तलब किया और जमकर डांट पिलाई। जब निदेशक ने अपना बचाव करना चाहा तो खुर्शीद और भड़क उठे और कहा कि अपने दामाद को सामने बुला दूंगा तो आप बेनकाब हो जाएंगे।

Related News