बिहार -झारखण्ड में कर संग्रह बढ़ा

जबसे जीएसटी लागू हुआ है ,तब से बिहार -झारखण्ड में चालू वित्त वर्ष के दौरान राजस्व संग्रह में पिछले साल की तुलना में वृद्धि हुई है.यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी .

इस बारे में केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद कर (बिहार/झारखंड) के मुख्य आयुक्त शिव नारायण सिंह ने बताया कि जीएसटी के बाद राजस्व संग्रह बिहार में 35 प्रतिशत और झारखंड में 20 प्रतिशत बढ़ गया है.ऑनलाइन जीएसटी दायर करने की प्रक्रिया की सभी परेशानियों को आसान बना दिया गया है .

सिंह ने यह भी बताया कि व्यापारी अब आसानी से ऑनलाइन या सेवा केंद्र के माधयम से रिटर्न दायर कर पा रहे हैं. जीएसटी क्रियान्वयन के बाद देश भर में करीब एक करोड़ कारोबारी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.वहीँ इस मौके पर मौजूद जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद कर (जमशेदपुर) के आयुक्त अजय पांडेय ने कहा कि जमशेदपुर सर्किल में इस दौरान कर संग्रह 10 प्रतिशत बढ़ गया है. स्मरण रहे कि देश स्तर पर भी जीएसटी लागू होने के बाद कर संग्रह में वृद्धि हुई है .  वित्त मंत्रालय  के अनुसार दिसंबर में देश में जीएसटी संग्रह बढ़कर 86,703 करोड़ रुपये हो गया.

यह भी देखें

 

हवाई सेवा के 90 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

 

दिसंबर में जीएसटी संग्रह में हुआ इज़ाफा

 

Related News