बिहार: शिक्षा रैंकिंग जारी, राजधानी को मिला यह स्थान

पटना: किसी भी राज्य की राजधानी पर उस पूरे राज्य की आधारशिला टिकी रहती है, राजधानी हर क्षेत्र में आगे रहती है, तो प्रदेश भी भलीभांति आगे बढ़ता है. हाल ही में बिहार शिक्षा विभाग द्वारा एक रैंकिंग जारी की गयी है, जिसमे बिहार की राजधानी टॉप-10 में भी अपना स्थान बनाने में नाकामयाब रही है. जबकि अक्सर देखा जाता हैं, राजधानी हमेशा अव्वल रहती है. लेकिन पटना को 16वां स्थान मिला है. इस रैंकिंग से हम यह अनुमान लगा सकते है कि, राजधानी में शिक्षा की स्थिति कैसी होगी?

इस रैंकिंग में बेगूसराय जिले को प्रथम स्थान मिला है, और उसने साबित कर दिया है कि, वहां की शिक्षा राजधानी से कई गुना बेहतर है. यह रिपोर्ट कल बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग सचिव आर एल चोंगथू, अपर सचिव सुशील कुमार, निदेशक प्राथमिक शिक्षा एम रामचुंदुड व अन्य ने रैंकिंग को लेकर जारी की.

प्राप्त रैंकिंग के मुताबिक़ जिले के नाम व अंक   1़ बेगूसराय 55  2़ पश्चिमी चंपारण54 3़ सीतामढ़ी 54 4़ जमुई 52 5़ खगड़िया 51 6़  पूर्वी चंपारण 51 7़  दरभंगा 50 8़   अरवल 49 9़  औरंगाबाद 49 10़  कैमूर 48 11़ किशनगंज48 12.शेखपुरा 48 13.सीवान 47 14.नालंदा 46 15.अररिया 45 16.पटना 45 17.भागलपुर 44 18.कटिहार 44 19.वैशाली 44 20.बक्सर 43 21.मुजफ्फरपुर43 22.पूर्णिया 43 23.रोहतास 42 24.समस्तीपुर42 25.बांका 41 26.गोपालगंज41 27.लखीसराय41 28.मधेपुरा 41 29.सहरसा 41 30.मधुबनी 40 31.नवादा 40  32.भोजपुर 39 33.गया 39 34.मुंगेर 37 35.सारण 37 36.सुपौल 37 37.शिवहर 35 38.जहानाबाद34

resume तैयार करते समय इन बातों का ध्यान अवश्य रखें...

गेम डिजाईनिंग में दे करियर को ऊँची उड़ान

यहां निकली पुलिस इंस्पेक्टर पद पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News