बिहार के कांग्रेस नेता मौलाना असरारूल हक कासमी का निधन, पिछले 9 सालों से थे सांसद

पटना: बिहार के किशनगंज से कांग्रेस पार्टी के सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार सुबह दुखद निधन हो गया है. 76 वर्ष के कासमी गुरुवार देर रात एक कार्यक्रम में शरीक होने गए थे, बताया जा रहा है कि ठंड लगने के कारण उनका स्वास्थ्य भी खराब हो गया था. कासमी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और पिछले नौ सालों से किशनगंज सीट से सांसद पर कायम थे.

शेयर बाजार : तीन दिन की बड़ी गिरावट के बाद बाजार में आज दिखी रिकवरी

कासमी ने साल 2009 में कांग्रेस से बिहार की किशनगंज सीट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी, इसके बाद 2014 के लोक सभा चुनावों में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दिलीप जैसवाल को शिकस्त देकर एक बार फिर इस सीट से सांसद बने थे. कासमी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनस लॉ बोर्ड के भी सदस्य थे, वो ऑल इंडिया मिली काउंसिल के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं.

ट्राई सचिव का दावा, 2022 तक भारत में शुरू हो जायेगा 5जी

कासमी के परिवार में उनके तीन बेटे और दो बेटियां हैं, उनकी बेगम सलमा खातून का वर्ष 2012 में इंतकाल हो गया था. बताया जा रहा कि सुपुर्द-ए-खाक की रस्म उनकै पैतृक गांव ताराबाड़ी में पूरी की जाएगी. वहीं उनके निधन पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

खबरें और भी:-

बिना टैक्स निवेश करने का सबसे बेहतर उपाय है डाकघर की यह योजना

शेयर मार्केट : भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिये इस गिरावट की क्या है वजह

म्यांमार तक गैस पाइपलाइन नेटवर्क का विस्तार करेगी सरकार, पहले चरण में ही 70,000 करोड़ का खर्च

Related News