बिहार बोर्ड : कक्षा 10th का परिणाम बेहतर, टॉप 10 पोजीशन में एक ही स्कूल के 42 छात्र

बिहार: बिहार राज्य के बोर्ड मैट्रिक (10th) परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा बबिता और तृषा ने मारी बाजी जो की स्टेट टॉपर बनीं.10 th की इस परीक्षा में दोनों को 483 नंबर मिले हैं। इस बार 46.66% रिजल्ट आया है. सबसे बड़ी और सबको चौकाने वाली बात यह है कि टॉप टेन में 42 स्टूडेंट्स हैं जो की एक ही स्कूल सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ही है। फर्स्ट डिविजन से 10.86%, सेकेंड डिविजन से 25.46 और थर्ड डिविजन से 10.32 % स्टूडेंट पास हुए हैं। मैट्रिक में इस बार कुल 15,73,498 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इसमें 08,53,221 लड़के और 07,20,277 लड़कियां थीं।

परीक्षा में  सफलता हासिल करने वाले टॉप टेन विद्यार्थी - बबिता कुमारी- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 483 तृषा तंबी- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 483 कोमल कुमारी- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 482 अभिनव शर्मा- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 482 मुधकर करी- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 482 दिव्य ज्योति- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 481 प्रियंका कुमारी- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 481 अदिति सार्थक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 480 जेलसी सिंह- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 480 रूपम रत्न- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 480

शाउकटीका शाशवत- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 480 सोनाली प्रिया-सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 480 अनुराग कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 480 नमन अग्रवाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 480 प्रिति कुमारी- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 478 सादिया सदाफ- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 478 शुभम कुमारी- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 478 अभिषेक कुमार-सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 478 रोहित कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 478 सान्या रौशन-सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 477 पवन कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 477 यदि आप अपना या अपने किसी भी सहपाठी का परीक्षा परिणाम देखना चाहते हैं तो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे।

Related News