सितम्बर-अक्टूबर में होंगे बिहार में विधानसभा चुनाव

पिछले काफी समय से सबकी नजरे बिहार चुनाव पर लगी हुई है. इस बीच खबर है कि बिहार में विधानसभा के चुनाव सितंबर-अक्टूबर में होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा एक समाचार एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में यह बात सामने आई है. खबर के अनुसार चुनाव आयोग चुनाव के समय होने वाली गुंडागर्दी को रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद लेगा, वहीँ चुनावी खर्चे पर भी कड़ी नजर रखेगा.

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. यहाँ पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों ने मोदी लहर के सहारे भारी जीत दर्ज की थी. लेकिन बीते दिनों दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार से निराश भाजपा हर हाल में बिहार चुनाव में जीत दर्ज करना चाहेगी.

इसके अलावा भाजपा और जनता दल (यू) के अलग होने और जनता परिवार के साथ आने से बिहार में चुनाव और भी रोचक हो गया है. हालाँकि बिहार चुनाव से पहले जनता परिवार का साथ आना मुश्किल नजर आ रहा है.

Related News