बिहार चुनाव : पहले चरण के चुनाव के लिए आज थमेगा प्रचार

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां आखिरी दिन प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती है. हालांकि अभी तक भी नेताओं ने प्रचार और एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. बता दें कि पहले चरण का मतदान 12 अक्टूबर को 49 सीटों पर होना है. चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम जाएगा.

पिछले कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक पार्टियों ने जम कर एक दूसरे पर निशाना साधा इस दौरान हमारे नेताओं ने एक दूसरे के परिवार को भी नहीं छोड़ा और उन पर तक बयानबाजी कर डाली.

इस बार का बिहार चुनाव नीतीश बनाम मोदी के रूप में भी देखा जा रहा है. PM मोदी ने अपनी साख बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. और लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने नेताओं के भाषणों के घटिया भाषा के इस्तेमाल पर गहरी नाराज़गी जताई है.

Related News