बिहार : ममता कर्मियों की प्रोत्साहन राशि में इजाफा

बिहार: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को की गयी बैठक के बाद राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ ममता कार्यकर्ताओ को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को 100 रूपए से बढ़ा कर 300 रूपए कर दिया गया है. 

शनिवार शाम करीब 4 बजे सचिवालय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य कैबिनेट की बैठक की गयी. जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा कई अहम फैसले लिए गए. प्रधानमंत्री की बीमा फसल योजना को भी लागू करने का फैसला इस बैठक में लिया गया. 

योजना के अंतर्गत किसानों के लिए प्रीमियम राशि धान फसल के लिए 2 फीसदी, गेंहू फसल के लिए 1.5 फीसदी प्रीमियम राशि और वार्षिक वाणिज्यिक बागवानी फसलों के लिए 5 फीसदी तय की गयी है.

Related News