18वें नंबर पर पहुंची बिग बॉस की टीआरपी

बिगबॉस का यह सीजन दर्शकों में अभी तक कोई ख़ास उत्साह नहीं जगा पाया है और शायद यही कारण हैं कि इस शो को इसके बड़े नाम और होस्ट के बावजूद उतनी टीआरपी नहीं मिल पा रही जितनी की मिलनी चाहिए थी।  43वें हफ्ते की रेटिंग के मुताबिक, सलमान खान की होस्टिंग वाला शो 'बिग बॉस' टॉप-10 में भी जगह नहीं बना पाया है। पिछले हफ्ते 7वे नंबर पर रहने वाले बिगबॉस इस बार सीधे 18वे नंबर पर चले गए हैं।

इसका मतलब है कि एक ही सप्ताह में ये शो 11 स्थान नीचे सरक गया है। किसने सोचा था कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान जिनकी हर मूवी करीब 200-300 करोड़ का बिज़नस करती हैं, उनका होस्ट किया हुआ शो जनता नकार देगी। नागिन, शक्ति, कुमकुम भाग्य, उड़ान जैसे शो भी बिग बॉस से काफी आगे लीड कर रहे हैं जबकि इनमे कोई बड़ा सितारा नहीं है।

मौनी रॉय, अदा शर्मा और करणवीर बोहरा स्टारर एकता कपूर का शो 'नागिन 2' टॉप पर काबिज है। बिगबॉस इस बार नया कांसेप्ट लाया है और आम आदमी के घर में होने के बावजूद शो की टीआरपी न बढ़ना काफी सोचने वाली बात हैं। देखते हैं की सलमान और बिगबॉस इस शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए क्या करते हैं।

अब बिग बाॅस 10 से बाहर होगा ये प्रतिभागी

Related News