बिग बॉस 10 - प्रियंका जग्गा के अलावा भी कई कंटेस्टेंट कर चुके है सरेआम पेंट में टॉयलेट

बिग बॉस की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा शुक्रवार रत को सरेआम टॉयलेट करती हुई नजर आई दरअसल में टास्क के वक्त ही प्रियंका ने अपने कपड़ो में सुसु कर दिया लेकिन इसके बाद भी वो खेलती रही और आखिरकार जीत ही गई। आपको हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट ऐसा कर चर्चा में आ चुके है।

इसके पहले बिग बॉस की सीज़न 9 में आई प्रिया मालिक ने अपने पेंट में सुसु के दी थी वो भी टास्क के दौरान। और टास्क यह था की उन्हें गार्डन में रखी कार में वक्त बिताना था। उन्होंने ऐसा सुबह सुबह किया था।

इनके अलावा भी जब सब लोग सो रहे थे तब वे पेशाब करते हुए क्लिक की गई थी। इनके आलावा सीज़न 9 में ऋषभ सिन्हा भी पब्लिक में टॉयलेट करते हुई पाए गए। दरअसल में उन्होंने भी यह एक टास्क के वक्त किया था जब उन्हें 24 घण्टे तक एक पोटली में रखे पैसो को संभालना था वो भी सिर्फ एक कोने में खड़े रहकर।

बिग बॉस 8 के अली कुली मिर्जा भी ब्लेंकेट में सुसु कर चुके है उन्हें टास्क मिला था की उन्हें गर्दन की एक चेयर पर बैठे रहना है जिस दौरान वो कंट्रोल नहीं कर पाए और सुसु कर दी।

गर्लफ्रेंड से ब्रेअकप के बाद कुछ इस तरह हो गई इस लड़के की हालत

जानवरों की इन तस्वीरों को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

 

 

Related News