छोटी ऊँगली के बड़े काम

कहते है की सबसे छोटी उंगली से अधिक भारी और बड़े काम नहीं किए जा सकते हैं. यह उंगली अन्य उंगलियों के साथ मिलकर ही भारी काम करने में मदद कर पाती है.

1-जिन लोगों की यह उंगली आगे से नुकीली होती है, वे बुद्धिमान होते हैं. ऐसे लोगों का दिमाग बहुत तेज चलता है.

2-जिन लोगों की हथेली में छोटी उंगली सामान्य लंबाई वाली रहती है, वे लोग घर-परिवार और समाज में उचित मान-सम्मान प्राप्त करते हैं. अपनी योग्यता के बल पर कार्यों में सफलता प्राप्त करते है.

3-जिन लोगों की छोटी उंगली टेढ़ी होती है, वे जीवन में कई बार अयोग्य साबित हो सकते हैं.ये लोग ठीक से कार्य नहीं कर पाते हैं.

4-यदि सबसे छोटी उंगली अच्छी स्थिति में हो, सुंदर हो, भरी हुई हो, लंबी हो तो व्यक्ति दूसरों को बहुत जल्दी प्रभावित करने वाला होता है.

5-यदि छोटी उंगली, अनामिका उंगली के नाखून तक पहुंचती है तो व्यक्ति लेखक, कलाकार और रचनात्मक कार्य करने वाला होता है.

Related News