व्यापमं केस: CBI करेगी नम्रता डामोर हत्याकांड की जाँच

भोपाल : मध्यप्रदेश के व्यापमं पर सीबीआई ने अपनी कार्यवाही तेज करते हुए जल्द ही सीबीआई इंदौर मेडिकल कॉलेज की छात्रा नम्रता डामोर हत्याकांड की जांच के सिलसिले में उज्जैन जाकर उस स्थान का मुआयना करेगी जहां नम्रता की लाश मिली थी। तथा इसी कार्यवाही के तहत सीबीआई मेघनगर में जाकर नम्रता के पिता मेहताब सिंह से भी मिलेगी. दो दिन पहले ही जांच एजेंसी ने झाबुआ के एसपी से मिलकर इस पूरे केस की जानकारी ली है।

जल्द ही सीबीआई नम्रता के शव का पोस्टमार्टम करने वाले उज्जैन के डॉ. बीबी पुरोहित के भी बयान लेगी। पुरोहित ने नम्रता की मौत को हत्या बताया था। इसके अलावा सीबीआई मेडिकोलीगल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. डीएस बड़कुर से भी यह पूछताछ करेगी कि उन्होंने  किस आधार पर इसे आत्महत्या बताया था। इस तरह जांच एजेंसी सीबीआई इस केस से जुड़े एक एक पहलुओ पर बड़ी ही बारीकी से छानबीन में लगी हुई है।

Related News