VIDEO : तड़पता रहा यह स्टार, इस एक्ट्रेस ने दिया सबसे बड़ा धोखा

“दुल्हन चाही पाकिस्तान” एक भोजपुरी फिल्म हैं. जिसका एक गाना तड़पता छोड़ दिया राजकुमार आर. पांडेय ने गाया है,और गाने के बोल भी राजकुमार आर. पांडेय ने लिखे है. आपको बता दें कि वीनस रीजनल की ओर से प्रस्तुत गीत का म्यूजिक राजकुमार आर. पांडेय ने कम्पोज किया हैं. वहीं इस गीत के निर्देशक व निर्माता राजकुमार आर. पांडेय ही हैं. 

गाने में आप देख सकते हैं कि प्रेमी का दिल तोड़के प्रेमिका उसे छोड़कर चली गई हैं. प्रेमी को अपना दीवाना बनाकर शीशे की तरह उसका दिल तोड़ दिया हैं और उसके झूठे प्यार में धोखा मिलने पर आशिक उसकी याद में तड़प रहा हैं. पहले दिल को दिल से जोड़ा और फिर धोखा दे दिया. 

Tadapta Chhod Diya Song Lyrics 

तू हैं पत्थर दिल जाने जाना पड़ा महंगा ये दिल का लगाना हाय रे दिल तोड़ दिया तड़पता छोड़ दिया   तुझे आया ना प्यार निभाना मुझे करके तेरा दीवाना हाय रे दिल तोड़ दिया तड़पता छोड़ दिया

पहले दिल को दिल से जोड़ा फिर शीशे के जैसे दिल को तोडा तुझको मोहब्बत रास ना आई धोखेबाज हैं तू हरजाई जब दिल टुटा तो जाना हाय रे दिल तोड़ दिया तड़पता छोड़ दिया

मेरी जिद सुनले दिलजानी मैं हूँ आशिक हिंदुस्तानी मेरे नाम की हाथ पे तेरे मेहंदी लगेगी एक दिन रानी क्या क्या था मैंने ठाना तेरा झूठा था दिल का लगाना हाय रे दिल तोड़ दिया तड़पता छोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें...

कल से बिहार में मच रही 'बलमजी' की धूम, आज से नेपाल में बजा डंका

VIDEO : बीच सड़क शर्ट उतारकर नाचते रहे निरहुआ, खड़ी-खड़ी देखती रही यह हॉट एक्ट्रेस

गुस्से से लाल-पीली हुई यह बोल्ड एक्ट्रेसस, कहा-तोहरा माई के...

Related News