भीतर पहरेदार नहीं जाता

साया भी ज़ेरे - दीवार नहीं जाता  घर के भीतर पहरेदार नहीं जाता !!

उसको मेरी ख़बर तो कोई पहुँचा दो  उसके घर कोई अख़बार नहीं जाता !!

मैंने खुद में इक दीवार उठा ली है  जिससे होकर कोई पार नहीं जाता !!

वक़्त की लाठी ऐसी लाठी होती है जिसका कोई खाली वार नहीं जाता !!

नामा-ऐ-आमाल में लिक्खा जाता है कोई भी सजदा बेकार नहीं जाता !!

वो मुझको आवाज़ लगाता रहता है मैं दरिया के लेकिन पार नहीं जाता !!

मुझे पता है तब तक मुझसे खेलेगा  जब तक मैं ये बाज़ी हार नहीं जाता

Related News