एयरटेल का मुनाफा 15 फीसदी मजबूत

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2016 की अंतिम तिमाही के दौरान भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के मुनाफे में मजबूती देखने को मिली है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि कम्पनी का मुनाफा 15 फीसदी की मजबूती के साथ 1290 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुँच गया है. जबकि साथ ही आपको यह भी बता दे कि इसके पहले वाली तिमाही में कम्पनी का मुनाफा 1120 करोड़ रुपए देखने को मिला था. और जानकारी में ही यह भी बता दे कि पिछले वर्ष में इसी माह अवधि में कम्पनी का मुनाफा 1255 करोड़ रुपए रहा था.

इसके साथ ही जानकारी देते हुए इस बात से भी अवगत करवा दे कि आलोच्य अवधि में कम्पनी की कुल आय 8.6 फीसदी की मजबूती के साथ 24,960 करोड़ रुपए हो गई है, जोकि पिछली 7 तिमाही में सबसे अधिक बताई जा रही है.

इस दौरान कम्पनी की तरफ से 1.36 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा को भी अंजाम दिया गया है. इस तिमाही के दौरान ही कंपनी का मोबाइल सर्विस रेवेन्यू 1465 करोड़ रुपए देखने को मिला है. और साथ ही एयरटेल का एआरपीयू भी 21 रुपए मजबूत होकर 196 रुपए पर पहुँच गया है.

Related News