18 प्लस ही ले पायेगे बजरंगी भाईजान का मजा

सलमान खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. वैसे तो डायरेक्टर और प्रोडूसर्स का मन था कि फिल्म को U सर्टिफिकेट दिया जाए ताकि बच्चे भी फिल्म का आनंद ले सके लेकिन  बोर्ड ने इसे 'UA' सर्टिफिकेट दिया है.भाईजान की फिल्म का मजा अब सिर्फ 18 प्लस ही ले पायेगे. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के दृश्यों के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है.

डायरेक्टर कबीर खान, प्रोड्यूसर-एक्टर सलमान खान सहित पूरी टीम को यह बात परेशान कर रही थी कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर आधारित होने के कारण फिल्म से कई दृश्यों को हटाया जा सकता है.

 वैसे अच्छी बात यह है कि सेंसर को फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा.  बल्कि इसके विपरीत पता चला है कि सेंसर ने कहा है की फिल्म दोनों देशों के संबंधों में सुधार का एक अच्छा प्रयास है. दोनों ही देशों को प्यार और शांति बनाये रखने का सन्देश फिल्म में दिया गया है.

कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर खान, हर्शाली मल्होत्रा (चाइल्ड आर्टिस्ट) और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्य भूमिका में नजर आयेगे. फिल्म 17 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.

Related News