Twins होने के बाद पहली बार रेड कारपेट पर नज़र आयी पॉप सिंगर Beyonce

अमेरिकन पॉप सिंगर बियोंसे जो कुछ समय पहले ही जुड़वाँ बच्चों की माँ बनी हैं. ये अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुरलहियों में बनी रहती हैं. अभी हल ही में उनकी कुछ तसेरें सामने आयी हैं जिन्हे हम लेकर आये हैं. दरअसल, बियोंसे तीसरा Annual Diamond Ball अटेंड करने पहुंचीं जहाँ उन्हें केमेरे में कैद कर लिया गया.

इस दौरान उन्होंने ऑलिव ग्रीन का कलर का गाउन पहना हुआ था जिसमे वो काफी हॉट लग रही थी. ये फंक्शन अमेरिका की सबसे पॉश जगहों में शामिल Wall Street में किया गया था. ये वाकई बहुत ही खूबसूरत लग रही थी, जिन्हे देख कर लाखों लोगन की धड़कने थम गयी थी. इसी खास मौके को फोटोग्राफर ने भी मिस नहीं किया बल्कि उनकी खूबसूरत फोटोज क्लिक की. आप देख ही सकते हैं कितनी हॉट लग रही हैं बियोंसे.

वैसे बियोंस ने अपनी प्रेगनेंसी की ख़बर इंस्टा पर एक तस्वीर पोस्ट करके सार्वजनिक थी, जिससे हर किसी को पता चला था कि वो प्रेग्नेंट हैं. आइये फ़िलहाल आपको दिखते हैं बियोंसे कि ये फोटोज .

अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म शूट कर रही हैं पूनम पांडेय, शेयर की फोटोज

ये अमेरिकन एक्ट्रेस Instagram पर कर रही हैं Sexy फोटोज शेयर, देखकर आप भी हो जायेंगे मदहोश

Vogue के लिए करीना कपूर खान ने फिर दिखाए अपने जलवे

एक बार फिर न्यूड नज़र आयी Kim Kardarshian, शेयर की फोटो

Related News