करियर की राह पर-बैचलर और मास्टर ऑफ कॉमर्स की पढाई के लिए एक बेहतर संस्थान

आपको करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेना होता है.तो उस वक्त आप दाखिला लेने से पहले उस संस्थान के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल करें, वहां के वातावरण, पढ़ाई का स्टेटस, और साथ ही साथ अन्य एक्टिविटी के बारे में जानें. क्योंकि वातावरण का जीवन में बहुत गहरा असर होता है. अब आइए हम आपको एक बेहतर संस्थान से अवगत कराते है. जो आपके करियर के लिए बेहतर होगा.

कॉलेज का नाम- लोयोला कॉलेज, चेन्‍नई कॉलेज का विवरण- लोयोला कॉलेज कॉमर्स, साइंस और इकनॉमिक्स स्ट्रीम के लिए देश के प्रमुख कॉलेजों में से एक है. मद्रास यूनिवर्सिटी ने इस कॉलेज की स्थापना सन् 1925 में 75 छात्रों और तीन यूजी कोर्स के साथ की थी.आज इस कॉलेज में बहुत से कोर्सेज के साथ ही साथ छात्रों की संख्या बहुत ही बढ़ चुकी है. इस कॉलेज में दाखिला के लिए छात्र बड़े ही उत्सुक रहते है.

पता- लोयोला कॉलेज, नुंगमबक्‍कम, चेन्‍नई- 600034, तमिलनाडु फोन- 91-44-28178200 फैक्‍स- 91-44-28175566 (प्रिंसिपल ऑफिस), 91-44-28178465 (सेक्रेटरी ऑफिस) ईमेल- [email protected]/* */ वेबसाइट- www.loyolacollege.edu

कोर्सेज- यहां कॉमर्स के निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं-

कोर्स का नाम- बैचलर ऑफ कॉमर्स कोर्स का विवरण- यह फुल टाइम कोर्स है डिग्री- बीकॉम अवधि- 3 साल योग्यता- आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है.

कोर्स का नाम- मास्टर ऑफ कॉमर्स कोर्स का विवरण- यह फुल टाइम कोर्स है डिग्री- एमकॉम अवधि- 2 साल  योग्यता- बीकॉम

करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान-जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट

IIT- Delhi से आप भी सँवारे अपना भविष्य और पाएं एक अच्छी नौकरी

एरेना एनिमेशन, कोरामंगला, बंगलुरु से करियर बनाकर पाएं बेहतर से बेहतर जॉब

नई दिल्‍ली (AIIMS)-ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज से बनाएं अपना करियर

 

Related News