शिक्षा पर 65 प्रसिद्द अनमोल विचार

1- बिना शिक्षा प्राप्त किये कोई व्यक्ति अपनी परम ऊँचाइयों को नहीं छू सकता.

 

2- शिक्षित व्यक्ति को आसानी से शाषित किया जा सकता है.

 

3-  शिक्षा अपने क्रोध  या अपने आत्म विश्वास को खोये बिना लगभग कुछ भी सुनने की क्षमता है.

 

4-  शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने के कुंजी है.

 

5-  जो आपने सीखा है उसे भूल जाने के बाद जो रह जाता है वो शिक्षा है.

 

6- शिक्षा का मकसद है एक खाली दिमाग को खुले दिमाग में परिवर्तित करना.

 

7- केवल एक चीज जो मुझे सीखने में हस्तक्षेप करती है वो है मेरी शिक्षा.

 

8- शिक्षा की जड़ कड़वी है पर उसके फल मीठे हैं.

 

9- बुद्धि और चरित्र – यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है.

 

10- बिना दिल को शिक्षित किये दिमाग को शिक्षित करना कोई शिक्षा नहीं है.

 

Related News