मास्टर ऑफ मीडिया मैनेजमेंट में आप भी अपना करियर बना, पाएं एक बेहतर जॉब

मास्टर ऑफ मीडिया मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते है तो आइए अब हम आपको एक ऐसे संस्थान से अवगत कराते है जिसकी मदद से आप इस क्षेत्र में बेहतर करियर बनाकर एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है.

कॉलेज का नाम-एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन कॉलेज का विवरण-एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन की स्थापना 1999 में हुई थी.

प्लेसमेंट-यहां स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट सेल मौजूद है.

संपर्क-201303 एमिटी कैम्पस, सेक्टर 44, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिन-201303 फोन नं-0120 - 4392306 वेबसाइट-www.amity.edu/asco/ ईमेल-[email protected]/* */

एमिटी यूनिवर्सिटी में जर्नलिज्म के निम्नलिखित कोर्स चलाए जा रहे हैं:

कोर्स का नाम-मास्टर ऑफ मीडिया मैनेजमेंट कोर्स का विवरण-यह एक फुल टाइम कोर्स है. प्रवेश प्रक्रिया-एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. एडमिशन के लिए CAT/MAT क्वालिफाई करना जरूरी है. डिग्री-एमबीए अवधि-2 साल योग्यता-50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.

Master of Business Administration -MBA की पढाई के लिए एक बेहतर संस्थान

आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई के लिए एक बेहतर संस्थान ----------

करियर की राह पर एक ऐसा कॉलेज जिसकी मदद से आप भी बनाएं अपने भविष्य को उज्जवल

क्या आप भी संस्कृत से एम. ए.करना चाहते है ?

 

 

 

Related News