IIT- Delhi से आप भी सँवारे अपना भविष्य और पाएं एक अच्छी नौकरी

आपके करियर के लिए एक ऐसा संस्थान जिसकी मदद से आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हो, आप यदि बैचलर ऑफ टेकनोलॉजी में करियर बनाने जा रहे है तो IIT- Delhi आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है जिसकी मदद से आप इस क्षेत्र में बेहतर पढाई कर पाएगें.

कॉलेज का नाम-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- दिल्ली (IIT- Delhi)

कॉलेज का विवरण- IIT-Delhi की स्थापना सन् 1961 में की गई थी. पहले इस कॉलेज को कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के नाम से जाना जाता था. इस कॉलेज में टेक्नोलॉजी से जुड़े बहुत से कोर्स कराए जाते है. और इस कॉलेज से निकले के बाद छात्रों को बेहतर जॉब भी मिल जाती है.

कॉलेज वेवसाइट-www.iitd.ac.in/

फैसिलिटी-यहां स्टूडेंट्स को निम्नलिखित सुविधाएं मिलती हैं: लाइब्रेरी,कॉलस रूम,कम्प्यूटर रूम,वर्कशॉप,रिसर्च सेंटर,लैबोरेटरी,स्टूडेंट काउंसलिंग सर्विस,प्लेसमेंट

यहां निम्नलिखित कोर्स कराए जाते है: कोर्स का नाम-बैचलर ऑफ टेकनोलॉजी इन इंजीनियरिंग फिजिक्स श्रेणी-फिजिक्स साइंस डिग्री-बी. टेक कोर्स-फुल टाइम अवधि-4 साल एडमिशन प्रक्रिया-एडमिशन के लिए 12वीं साइंस के बाद आईआईटी-जेईई एंट्रेंस क्‍वालिफाई करना अनिवार्य है.

कोर्स का नाम-बैचलर ऑफ टेकनोलॉजी इन मकेनिकल इंजीनियरिंग श्रेणी-मकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्री-बी. टेक कोर्स-फुल टाइम अवधि-4 साल एडमिशन प्रक्रिया-एडमिशन के लिए 12वीं साइंस के बाद आईआईटी-जेईई एंट्रेंस क्‍वालिफाई करना अनिवार्य है.

बैचलर ऑफ लॉ (ऑनर्स) की पढ़ाई के लिए एक ऐसा संस्थान

नई दिल्‍ली (AIIMS)-ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज से बनाएं अपना करियर

न्‍यूट्रिशन साइंस की बढ़ रही है मांग, जानें करियर बनाने के लिए बेहतर संस्थान

ग्राफिक्स और वेब डिजाइन में आप भी बनाएं अपना करियर

 

 

Related News